प्रयागराज, अगस्त 19 -- सीडीओ हर्षिका सिंह ने कामगार एवं श्रमिक आयोग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल पर दी जाने वाली जानकारियों को अपलोड करने के लिए कहा। रोजगार सृजन के डेटा को अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने टूरिज्म, होटल व्यवसाय व अन्य प्रमुख स्थानीय व्यवसायों में लोगों को सेवायोजित कराने के निर्देश दिए। जिला सेवायोजन अधिकारी व प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को रोजगार प्रदान करने वाली कम्पनियों से बात कर उसके अनुसार प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...