मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ मानी जानी वाली आशा कार्यकर्ता आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। जिले की 4300 आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान अगस्त महीने से बाकी है। इनका कहना है कि छह महीने से बिना वेतन के काम कर रही हैं। कुछ का भुगतान अगस्त से पहले से भी बकाया है। 13 साल से प्रशिक्षण राशि नहीं मिली है। इनकी पीड़ा है कि स्वास्थ्य विभाग सारे कार्यक्रमों में इन्हें लगा देता है, पर भुगतान समय पर नहीं करता। कहा कि जेठ की दुपहरी हो या पूस की ठंड, हम हर विषम परिस्थिति में लोगों की सेहत का ख्याल रखते हैं, लेकिन हमारा ध्यान रखने वाला कोई नहीं। हम अगर काम नहीं करें तो स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रम ठप पड़ जाएंगे। विभाग हमारी समस्याओं को संज्ञान में ले और अविलंब समाधान की पहल करे, ताकि आर्थिक संकट के कारण आशा के जीवन से निराशा के ...