प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- - रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले कुछ दिनों से कंधई थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रात में ड्रोन कैमरा उड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। रविवार रात कंधई थाना क्षेत्र के अनहवा, ईटवा, नावलपुर, अमसौना, तिगुडी गांव में रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अचानक ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दिया। अनहवा निवासी अच्छे लाल वर्मा के घर के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ने से अफरातफरी मच गई, वहीं कुछ दूर पर सदाशिव पटेल, मंत्री प्रसाद पटेल के घर पर ड्रोन कैमरा उड़ता दिखा। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर लौट गई। गांव के राम बोध पटेल, राम जनक पटेल, अयोध्या प्रसाद, अनिल गिरी सहित अन्य ग्रामीण रात भर जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कंधई गुला...