गुमला, जून 21 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड स्थित कंदापाठ आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र नेपाल उरांव को शुक्रवार देर शाम करीब 7.30 बजे सांप ने डंस लिया। जानकारी के अनुसार छात्र हाथ-पैर धोने चापाकल गया था। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। घटना के बाद शिक्षक व छात्रों ने तत्काल छात्र को डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...