बगहा, नवम्बर 2 -- नरकटियागंज,हिसं। नरकटियागंज समेत अन्य क्षेत्रों में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। धान समेत अन्य फसलों की खेतों में जलजमाव होने से किसानों को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। इसको लेकर कृषि वैज्ञानिक किसानों को कई प्रकार के सुझाव दे रहे हैं। इसी क्रम में कृषि अनुसंधान केंद्र, नरकटियागंज के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक आर पी सिंह ने बताया कि खेतों में खड़ी धान की फसल में पीला हरदिया रोग (झूठा कंडुआ रोग) लगने की प्रबल संभावना है। इससे धान की उपज बुरी तरह प्रभावित होती है। इससे बचाव के लिए किसान मौसम साफ होते ही प्रॉपिकॉनाजोल एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। इससे धान की फसल में हरदिया रोग नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि धान के खेतों में यदि जल जमाव हो गया है तो जल निकासी की अविलंब व्यवस्था करें...