कोटद्वार, सितम्बर 27 -- मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को नजीबाबाद रोड स्थित कंडारी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के मीडिया प्रभारी देवेंद्र जोशी ने बताया कि समिति की ओर से आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज और विभु महाराज के निर्देशन में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार में समिति के क्षेत्रीय प्रभारी भद्रेश्वरी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक व समाज सेवी संस्था है जो लंबे समय से आध्यात्मि ज्ञान सहित कई प्रकार के सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाती है। मौके पर स्थानीय लोगों ने अभियान से प्रेरणा लेकर अपने आसपास स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान सुरेश चंद्र भाटिया, प्रमोद बंसल,अवधेश चमोली, द...