औरैया, दिसम्बर 13 -- औरैया। कोतवाली परिसर में लंबे समय से खड़े कंडम वाहनों की समस्या के समाधान को लेकर सीओ कार्यालय के सामने स्थित पुराने थाने की खाली पड़ी भूमि का शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मौके की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उक्त भूमि को तत्काल साफ-सफाई कराकर कंडम वाहनों के लिए यार्ड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने आदेश दिया कि यार्ड की चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से कंटीले तार भी लगाए जाएं, ताकि कंडम वाहनों को सुरक्षित तरीके से खड़ा किया जा सके। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि कोतवाली परिसर में क...