भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के भागलपुर और पूर्णिया डिपो में 22 से अधिक बसें कंडम (खराब हालत वाली) स्थिति में पहुंच चुकी हैं। लेकिन इन कंडम बसों से भी यात्रियों को ढोने का काम किया जा रहा है। हालांकि इनमें से कई बसें ऑफ रोड भी हो चुकी हैं। इन बसों का परिचालन नहीं किया जा रहा है। लेकिन इनमें से कुछ कंडम बसें भी प्रत्येक माह लाखों रुपये कमा कर विभाग को दे रही हैं। परिवहन निगम के अधिकारी यात्रियों के लिए हाईटेक बसें दे रहे हैं। लेकिन समुचित रखरखाव और देखरेख के अभाव में ऐसी बसें भी कम दिनों में ही कंडम होने के कगार पर हैं। जितनी संख्या में बसें हैं उसे रखने के लिए शेड नहीं है। विभाग कंडम बसों की पहचान करने और उनकी कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया है। ऐसी बसों की जानकारी जुटाई जा रही है जो चलने ल...