गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली जैसा हादसा गुरुग्राम में कभी भी हो सकता है। शहर में 55 कंडम इमारतें मौजूद है। हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने इन सभी इमारतों को तोड़ने के आदेश दिए हुए हैं, लेकिन निगम की तरफ से अभी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे एक छह मंजिला इमारत गिर गई है। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। बचाव का काम जारी है। ऐसा हादसा गुरुग्राम में कभी हो सकता है। शहर में वैसे तो एक हजार से ज्यादा इमारतें अवैध रूप से बनी हुई है, जिनका नगर निगम से नक्शा तक पास नहीं है। नियमों को अनदेखा करके निगम के चारों जोन में पांच म...