आरा, फरवरी 16 -- पीरो, संवाद सूत्र। आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर रसौली मोड़ के पास सोनभद्रा बस के कंडक्टर से मारपीट करने के मामले में दो युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। कंडक्टर सहेजनी निवासी गुड्डू सिंह ने युवकों पर रसौली मोड़ के पास बस में सवार होकर मारपीट करने और रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित युवकों की अपाची बाइक जब्त कर ली है। केस राहुल कुमार और कुलदीप कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...