बहराइच, नवम्बर 17 -- बहराइच। महिला महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्या प्रो. प्रिया मुखर्जी के निर्देशन में संगीत विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन मोड पर कंठ संस्कार विषय पर डॉ.सीमा भारद्वाज का अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विभाग की प्रभारी डॉ. अमृता मिश्र के नेतृत्व में संगीत गायन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वरलिपि, रियाज अनुशासन और स्वच्छ उच्चारण के महत्व को सरल एवं प्रेरणादायक ढंग से समझाया। व्याख्यान के पश्चात छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान डॉ.सीमा भारद्वाज ने सहजता एवं विशेषज्ञता के साथ किया। अंत में डॉ. अमृता मिश्र ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथि विदुषी का धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...