रामपुर, दिसम्बर 27 -- डीएम ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित खनन मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद में अवैध उपखनिज/मिट्टी के खनन एवं परिवहन के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के अंतर्गत डीएम द्वारा विशेष कंट्रोल नंबर 8679072802 जारी किया गया है। डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि जनपद में कहीं पर भी यदि अवैध उपखनिज अथवा मिट्टी का खनन या परिवहन किया जाना संज्ञान में आता है, तो उसकी सूचना बिना किसी संकोच के तत्काल कंट्रोल रूम नंबर पर उपलब्ध कराई जाए। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता, प्राथमिकता एवं त्वरितता के साथ लेते हुए संबंधित एसडीएम, खनन एवं राजस्व अधिकारियों को तत्काल प्रेषित किया जाएगा, ताकि मौके पर पहुंचकर कठोर एवं विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। डीएम ने यह स्पष्ट...