समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- सिंघिया। प्रखंड के माहरा पंचायत के पेनसल्ला चौक के समीप शनिवार की देर रात पुलिस ने एक कंटेनर को जप्त किया। जांच के दौरान इसमें 2295 लीटर विदेशी बरामद हुई। इस दौरान चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिरौल सपहा मार्ग होते हुए शराब की एक बड़ी खेप पास कर रही है। इसको लेकर गश्ती टीम को चौकस किया गया था। देर रात पेंसला चौक के पास बिरौल की तरफ से एक कंटेनर तेजी से आ रहा था। पुलिस की गाड़ी देखकर ड्राइवर कंटेनर को सड़क पर स्टार्ट ही छोड़कर चौर की ओर भाग गया। पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया। लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर वो भागने में सफल रहा। कंटेनर को जप्त कर थाने लाया गया। कंटेनर के ताला को तोड़ा गया तो उसमें से 553 बोतल में कुल 2295 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। अभिय...