देवरिया, जनवरी 28 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा अपराध व अराधियों पर नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट के समीप से गोवंश लदी एक कंटेनर को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कंटेनर से 22 गोवंश पशु बरामद हुआ है। मौके से पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बनकटा संतोष कुमार सिंह के अनुसार 26 जनवरी को बनकटा के रामपुर बुजुर्ग पोस्ट के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंटेनर से 22 गोवंशी पशु बरामद हुआ है। मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अयोध्या जिला के पटरंगा थानां क्षेत्र के ग्राम नगरा निवासी बाबर पुत्र नौसाद उर्फ नौसेली, अंसार बंजारा पुत्र गटीयर निवासी ग्राम कि...