चंदौली, जुलाई 16 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक कंटेनर चालक ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। इसमें कंटेनर का चालक केबिन में फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाल कर पुलिस और एनएचएआई की मेडिकल टीम ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। बिहार निवासी चालक सद्दाम कंटेनर लेकर चन्दौली की ओर जा रहा था। पचफेड़वा के समीप वह पहुंचा ही था कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से कन्टेनर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कन्टेनर के परखच्चे उड़ गए। उसका चालक केबिन में ही फंस गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...