फरीदाबाद, जुलाई 28 -- पलवल। पुलिस ने एक कंटेनर से 1091 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अफजल खान निवासी रुब्ध खोह राजस्थान के रूप में हुई है। कंटेनर में शराब भरकर मानेसर, पलवल और कोसी होते हुए बिहार भेजी जा रही थी। जांच अधिकारी एसआई हनीश खान के अनुसार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...