मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मोतिहारी, मोप्र.। कस्टम विभाग की टीम ने शनिवार की रात सुगौली के पास छापेमारी कर तस्करी का एक कंटेनर समान जब्त किया। कंटेनर पर स्विट्जरलैंड व यूके निर्मित विदेशी सिगरेट सहित अन्य दूसरे देशों में बनी मोबाइल एक्सेसरीज, सेनेटरी वेयर, कपड़े, स्टील नल व जीरा आदि वस्तुएं लोड की गयी थी। तस्करी की उक्त समान को रक्सौल से हरियाणा ले जाया जा रहा था। कस्टम टीम तस्कर की पहचान में जुटी है। कस्टम मोतिहारी प्रमंडल के सहायक आयुक्त बिनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर मोतिहारी कस्टम टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सुगौली के पास घेराबंदी कर उक्त कंटेनर को पकड़ा। तलाशी के दौरान कंटेनर से बिना वैध कागजात के विदेशी वस्तुएं मिलने के बाद कंटेनर सहित सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में कंटेनर चालक ने बताया है कि समान को रक्सौल से हरिया...