आरा, सितम्बर 19 -- कोईलवर, एक संवाददाता। बक्सर-पटना फोरलेन पर कोईलवर थाना मोड़ के समीप शुक्रवार को कंटेनर व मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में मैजिक वाहन पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मैजिक आरा की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर कोईलवर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायलों की पहचान बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी संजय पासवान उर्फ भुअर पासवान, रतन महतो, सोनू पासवान, सत्येंद्र कुमार व मैजिक चालक धूसरीया गांव निवासी भरत राय के रूप में हुई है। इनमें रतन महतो और चालक भरत राय की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दि...