बिजनौर, सितम्बर 18 -- नूरपुर। मुरादाबाद हाईवे पर टीचर कॉलोनी के सामने गोवंश सामने आने पर पिकअप दूसरी साइड में कंटेनर के सामने पहुंच गई। यह कंटेनर चालक नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक साहिल (22) पुत्र सद्दीक निवासी गांव बरी, थाना पिहानी, जिला हरदोई बुधवार रात बदायूं से हरिद्वार जा रहा था। मुरादाबाद हाईवे पर टीचर कॉलोनी के सामने दूसरी साइड में आ रही पिकअप के सामने गोवंश आ गया। इससे पिकअप गाड़ी कंटेनर के सामने आ गई। उससे बचने के चक्कर में कंटेनर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से उसे सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृ...