कन्नौज, मई 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर ग्राम उधन्नापुर के पास एक ढाबे पर खड़े कंटेनर में सुबह करीब 5 बजे धुआं निकलने लगा। ढाबा मालिक की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाडिय़ों ने मां लक्ष्मी शीतालय के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कानपुर से साहिबाबाद के लिए कंटेनर में गत्ता व अन्य सामान लाद कर जा रहे ड्राइवर इंद्रेश यादव ने 9 मई की सुबह अपना कंटेनर ग्राम घिलोई के आगे उधन्नापुर के पास ताऊ ढाबा पर खड़ा कर दिया और अपने गांव चतुरीपुर चला गया। 10 मई की सुबह ढाबा मालिक ने कंटेनर से धुआं निकलता देखकर ड्राइवर सहित फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में प्रेमपुर चौकी प्रभारी सहित छिबरामऊ से दो, हसेरन से एक एवं मैनपुरी जनपद के नबीगंज से एक कुल चार फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई। पास में ही मां लक्ष्मी शीता...