इटावा औरैया, नवम्बर 26 -- जसवंतनगर। आगरा.कानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह जोनई गांव के सामने भुवनेश्वर से पानीपत जा रहे कंटेनर के पीछे से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दिल्ली के अमर कॉलोनी में मोहल्ला गढ़ी निवासी दिलीप निगम पुत्र रामशंकर, उनकी पत्नी सोनम, बहन शालिनी, विनय पुत्र सुरेश और उसकी पत्नी शालू घायल हो गए। हादसा होते ही राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष कमल भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं कंटेनर चालक शशिकांत निवासी आशाबाग, थाना रसूलपुर फिरोजाबाद सुरक्षित है। एनएचआई टीम ने हाइड्रा मशीन से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों ...