फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- नवाबगंज। एक कंटेनर में आग धधक उठी। इसको देखते हुये आस पास के लोग दौड़े। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मेरापुर थाने के अचरा मार्ग पर कोला गांव के पास एक कंटेनर में अचानक आग लग गयी। ट्रक में फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन समेत कई इलैक्ट्रानिक सामान लोड था। यह ग्रेटर नोएडा से रांची ले जाया जा रहा था। कोला का एक युवक इसी क्षेत्र का निवासी है। वह गुरुवार रात को ट्रक लेकर आ गया था और ट्रक को एक गेस्ट हाउस के पास खड़ा कर दिया था।पास से ही बिजली की लाइन गुजरी हुयी है। ट्रक में किसी तरह से आग लग गयी। इसमें बड़ा नुकसान हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...