सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 142.5 पर बुधवार की सुबह लगभग छह बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से मुजफ्फरपुर जा रहा बिस्किट लदा कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वाहन चालक जुनैद को नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। कंटेनर में खलासी के रूप में उसका छोटा भाई सुहेल भी मौजूद था। दोनों घायल चालक और खलासी राजस्थान के अलवर जिले स्थित नवसेना गांव के निवासी बताए गए हैं। दोनों को केवल मामूली चोटें आईं, उनका इलाज पास के ही अस्पताल में करवा दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी कपिल देव सिंह यादव और सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडे मौके पर पहुंचे। दोनों अ...