मोतिहारी, जून 21 -- मोतिहारी, निसं। पीपराकोठी-बेतिया पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी बनकट मोड के समीप अज्ञात कंटेनर ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। मृतका की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पुरुषोतमपुर गांव निवासी मो. इरशाद की पत्नी नजरुल नेशा (50) के रुप में हुई है। वहीं बाइक चालक मो. इरशाद जख्मी हो गए। जिनका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिस्तेदार से मिलकर लौट रहे थे मोतिहारी : शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बाइक सवार दंपति अपने रिस्तेदार से मिलकर कोटवा बाइपास र...