जहानाबाद, अप्रैल 10 -- नगर थाने की पुलिस को बभना बाइपास के निकट मिली सफलता, दो सप्लायर गिरफ्तार झारखंड से समस्तीपुर की ओर ले जायी जा रही थी शराब 149 कॉटनों को तस्करों ने घरेलू सामानों के बीच छुपाकर रखा था 03 मोबाइल फोन तस्करों के किए गए जब्त , हो रही तहकीकात जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बभना बाइपास के समीप लाल रंग के कंटेनर ट्रक पर लदी लाखों रुपए मूल्य के 7152 छोटे बोतलों में बंद अंग्रेजी शराब जब्त किया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस को ऊक्त सफलता मिली। इस दौरान ट्रक पर सवार दो सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया गया। उनसे उनके तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त की गई शराब की मात्रा 1287 लीटर है। नगर थाने में एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।...