बिजनौर, सितम्बर 19 -- बिजनौर। मुरादाबाद हाईवे पर गोवंश सामने आने पर पिकअप व कंटेनर चालक वाहनों से नियंत्रण खो बैठे। बिजली के खंभे से टकराने से कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया। बुधवार रात मुरादाबाद हाईवे पर टीचर कॉलोनी के सामने सड़क पर अचानक गौवंश आने से नूरपूर की ओर से जा रही पिकअप का चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी सड़क पर पहुंच गया। बदायूं से हरिद्वार जा रहा कंटेनर पिकअप को बचाने के प्रयास में विद्युत पोल से टकरा गया। विद्युत पोल की टक्कर से कंटेनर चालक साहिल 22 वर्ष पुत्र सद्दीक निवासी गांव बरी, थाना पिहानी, ज़िला हरदोई की मौत हो गयी। सीएचसी पर चालक को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने बाद गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बिजनौर भेज दिया। जबकि पिकअप चालक अपने व...