समस्तीपुर, जुलाई 8 -- ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक एनएच 28 में एक तेजगति कंटेंनर की चपेट में आकर एक किशोर गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जख़्मी किशोर बहादुरनगर का आलोक कुमार बताया गया। उधर घटना के बाद भाग रहे कंटेंनर को लोगों ने घेरकर चालक समेत पुलिस के हवाले कर दिया। कंटेंनर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की तरफ जा रहा था। चालक राजस्थान का बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...