पीलीभीत, जून 4 -- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। जनपद बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम कचनारी निवासी दो युवक एडमिशन के लिए पीलीभीत बाइक से आ रहे थे। पीलीभीत आते समय जहानाबाद के निकट कर्बला के समीप सामने से आ रहे कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान से 19 वर्षीय आलोक गंगवार पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम कचनारी तथा आयुष गंगवार पुत्र उमेश चंद के रूप में हुई। दोनों लोग बाइक से डिग्री कॉलेज में दाखिला लेने के लिए घर से निकले थे। दोपहर के समय जहानाबाद रिछारोड पर कर्बला के समीप पीलीभीत से आ रहे एक कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। इस टक्कर में बाइक...