फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- मलवां। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी रामनरेश का 26 वर्षीय पुत्र उमेश विश्वकर्मा बाइक से किसी काम से गया था। देर शाम को घर लौटते समय मलवां कस्बाके पीएनबी बैंक के सामने कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात कंटेनर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...