उन्नाव, मई 30 -- पुरवा, संवाददाता। परीक्षा देकर जा रहे हैं छात्र की बाइक में कंटेनर में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बिछिया अस्पताल भिजवाया गया । कोतवाली क्षेत्र के गांव अटवा निवासी रामचंद्र का बेटा शिवा मगरायर गांव निवासी साथी छात्र गौरव के साथ तौरा स्थित संस्कार डिग्री कॉलेज में बीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देकर बाइक से वापस आ रहा था। तभी मंगत खेड़ा के पास सामने की तरफ से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से बिछिया अस्पताल भिजवाया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...