नोएडा, अगस्त 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। न्यू हॉलैंड कंपनी के समीप सोमवार की सुबह कंटेनर की टक्कर से सड़क पर घूम रही दो गाय की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई। गांव के चौकीदार ने कंटेनर चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। ग्रेनो वेस्ट के तुस्याना गांव के चौकीदार खुशीराम ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की सुबह किसी काम से साइकिल पर सवार होकर सूरजपुर जा रहे थे। वह न्यू हॉलैंड कंपनी के समीप पहुंचे तो कंटेनर चालक ने सड़क पर घूम रही तीन गोवंश को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक कंटेनर लेकर भाग गया। हादसे में दो गाय की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली के प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में कंटेनर दिखाई दिया है। पुलिस कंटेनर के नंबर से चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...