फरीदाबाद, अगस्त 17 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। केजीपी एक्सप्रेसवे पर फज्जूपुर खादर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के ड्राइवर को एक कंटेनर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक में आई खराबी को देख रहा था। घायल ड्राइवर को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद की लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक ड्राइवर बाबू लाल निवासी गांव सरौली जिला गाजीपुर यूपी निवासी ने बताया कि वह 14 अगस्त को एक ट्रक में माल लेकर फरीदाबाद से नोएडा जा रहा था। जब वह केजीपी एक्सप्रेसवे पर चढ़ा तो उसके ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। किसी तरह से उसने ट्रक को संभाला और और फज्जूपुर खादर गांव के पास ट्रक को साइड में लगा दिया। तड़के करीब 3:00 बजे शौच करने चला गया। इसके बाद वह ट्रक के पीछे खड़ा होकर जांच ...