रुद्रपुर, जुलाई 29 -- सितारगंज। ग्राम सिसौना में कंटेनर से टैम्पो में टक्कर मार दी। टैम्पो सवार चार लोग घायल हो गये। जिनमें तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार की देर सायं सिकुल से सितारगंज की ओर आ रहा टैम्पो सिसौना में सवारी उतार रहा था। पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें टेम्पो सवार राधा पत्नी माधोलाल, पुष्पा जोशी पत्नी कैलाश जाशी निवासी वमनपुरी, राधे दीवी पत्नी गुरपद सिंह निवासी सिसौना, केशवी देवी पत्नी नित्यानंद निवासी चिंतीमजरा घायल हो गयी। राधा, पुष्पा जोशी, राधे देवी को उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...