रुद्रपुर, दिसम्बर 17 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार की देर शाम कंटेनर की टक्कर से साइकिल सवार चौकीदार की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हटवाकर जाम खुलवाया। वहीं हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। नगर के वार्ड-11 भौना कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ शैलेंद्र पुत्र चंद्रपाल एक राइस मिल में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को वह अपनी साइकिल से राइस मिल जा रहे थे। गांव खमरिया टाट बाबा मंदिर के पास कंटेनर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा से उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक धनसारा रोड स्थित एक राइस मिल पर चौकीदारी करता था। घटना ...