लखनऊ, नवम्बर 23 -- उन्नाव से शादी में शिरकत कर रिश्तेदार के ई-रिक्शा से लौट रहा था परिवार काकोरी के मोहान रोड पर हुआ हादसा, चालक, कंटेनर पुलिस के कब्जे में काकोरी, संवाददाता। उन्नाव से शादी समारोह से लौट रहे ई-रिक्शा सवार लोगों को मोहान रोड पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक व उस पर सवार छह साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि बच्चे के पिता, मां व दो बहनें गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कंटेनर को मय चालक के पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दुबग्गा के जमालनगर निवासी मजदूर दीपू राठौर के मुताबिक शनिवार को वह पत्नी गुड़िया, छह वर्षीय बेटे वाशु व बेटियों जाह्नवी (12) और मानवी (10) के साथ उन्नाव शादी में गए थे। बताया...