बिजनौर, सितम्बर 23 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर ग्राम खासपुरा के समीप सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर कंटेनर और पिकअप आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप चालक एजाज खान पुत्र सगीर निवासी हबीब कॉलोनी, सहारनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक सहारनपुर से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...