हरदोई, मार्च 15 -- हरदोई। जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। यह हादसा हैबतपुर गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार कार और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...