नोएडा, सितम्बर 23 -- नोएडा। सेक्टर-16ए स्थित एक न्यूज चैनल का कंटेंट चोरी करने के मामले में केस दर्ज हुआ है। प्रबंधन ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर निर्धारित दरों पर कंटेंट उपलब्ध कराता है। सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ समय से उनका कंटेंट चोरी किया जा रहा है। आईपीटीवी वर्ल्ड वेबसाइट और टेलीग्राम चैनल सरब्रिप्रज पर प्रबंधन के कंटेंट का ऑनलाइन उपयोग हो रहा है। संबंधित प्लेटफार्म प्रबंधन अपने सब्सक्राइबर को रुपये उपलब्ध कराने के पश्चात लिंक शेयर कर देते हैं। दोनों प्लेटफार्म पर रकम देकर लिंक खरीदे गए, तब धोखाधड़ी करने की बात सही निकली। इस मामले में आइपीटीवी वर्ल्ड और सरब्रिप्रज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...