सोनभद्र, अगस्त 29 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत में शुक्रवार को घर में लगाए गए कंटीले तार में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुकृत गांव निवासी 45 वर्षीय मंजू देवी पत्नी किशोरी प्रजापति शुक्रवार की दोपहर में अपने घर के सामने खेत में लगे कंटीले तार पर कपड़ा डाल रही थी। इसी बीच उसमें किसी तरह से करंट उतर गया, जिससे महिला अचेत हो गई। परिजन उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसको लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...