कौशाम्बी, जुलाई 9 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव के समीप नहर पर रविवार को प्रयागराज से आ रहे युवक पर हमला किया गया था। हमलावरों ने कंटीली तार से युवक को पीटा था। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रयागराज के धूमनगंज के कंधईपुर निवासी विकास कुमार सिंह पुत्र मनबोध सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह छह जुलाई को अपनी बहन के यहां बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह मकदूमपुर नहर के समीप पहुंचा। पहले से वहां मौजूद मुकेश व उसका बेटा मानस ने चलती बाइक पर हमला बोल दिया। डंडा मारकर गिराया। इसके बाद कंटीली तार से उसको पीटा। इससे उसको चोटें आई। विकास की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश व उसके बेटे मानस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को यह भी बताया गया है कि मुकेश की पत्नी लगातार उसको फोन पर जान से मरवा देने की ध...