रुद्रपुर, अगस्त 26 -- खटीमा। कंजाबाग मुख्य चौक पर तिरंगा झंडा लगाए जाने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। मंगलवार को कार्यदाई संस्था झंडे के पाइप लेकर पहुंची, जिसे लगाने के लिए बाहर से बड़ी क्रेन मंगवाई गई। वहीं दो अन्य छोटी क्रेन की मदद से पाइप लगाने का कार्य शुरू हुआ। इस बीच तहसील प्रशासन और पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे। ट्रैफिक को नियंत्रित करने और देखने के लिए लगी भीड़ को हटाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...