औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित कंचन नहर से मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया गया है। पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...