पिथौरागढ़, अप्रैल 27 -- कनालीछीना। सतगढ़ के समीप कंचनपुर के जंगलों मे दो दिन से आग धधक रही है। आग बुझाने के लिए कोई कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। रविवार को स्थानीय दीपू ने बताया कि दो दिनों से कंचनपुर के जंगल में आग लगी है। घुरड,कांकड सहित कई अन्य वन्य जीव जंगल में पाए जाते हैं। आग बुझाने के लिए वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जंगल में चारों ओर धुएं के गुबार उड रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...