पटना, जून 15 -- कंगन घाट पर गंगा सनातन फेडरेशन और आईडीपीटीएस की ओर से आयोजित गंगोत्सव में महिला कलाकारों ने मां गंगा की आरती उतारी। संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार एवं मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को गुरु बक्शी विकास के निर्देशन में बिहार सांस्कृतिक गौरव के साथ महिला कलाकारों ने आरती की। सांस्कृतिक मंच पर आरा से पधारे नर्तक गुरु रविशंकर ने कथक, युवा तबला वादक सूरज कांत पांडेय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आई नृत्यांगना तन्नु कुमारी ने कथक, भरतनाट्यम ताराशंकर धीर ने दक्षिण भारतीय नृत्य शैली की जीवंत प्रस्तुति दी। नृत्यांगना खुशी कुमारी गुप्ता, सलोनी कुमारी, मुस्कान कुमारी व स्नेहा पांडेय ने नृत्य संरचना गंगा अवतरण व दिशी प्रकाश ने सुंदर भाव अभिनय प्रस्तुत किया। मंच संचालन गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन विवेक तिवारी ने किया...