नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- कंगना रनौत और स्वरा भास्कर के बीच कई बार पहले वर्बल लड़ाई हो चुकी है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी कुछ बोला था। लेकिन हाल ही में स्वरा ने कंगना को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान हो गए। स्वरा का कहना है कि कंगना डेस्टिनी चाइल्ड हैं, वहीं स्वरा के पति फाहद ने तो कंगना को बुरा पॉलिटिशियन बताया।क्या बोलीं स्वरा दरअसल, स्वरा से कंगना को लेकर हैशटैग बताने को कहा तो स्वरा ने कहा डेस्टिनी चाइल्ड। उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनमें और उनकी यात्रा में कुछ बहुत ही सराहनीय बातें हैं। हैशटैग नेवर गिवअप। मुझे लगा है कि उन्होंने कभी गिवअप नहीं किया है।'स्वरा के पति ने कंगना को बताया बुरा पॉलिटिशियन वहीं फाहद अहमद ने कहा कि मैं उन पर कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि वह बुरी पॉलिटिशियन हैं। मैं कहूंगा हैशटैग बैड पॉलिट...