नई दिल्ली, मार्च 24 -- एसएस राजामौली की RRR ने तब इतिहास रच दिया जब इसके गाने नाटू नाटू ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में जीत हासिल की। इस फिल्म की जीत पर दर्शकों ने काफी खुशी जाहिर की थी, लेकिन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एकेडमी अवॉर्ड्स के इस फैसले पर खुश नहीं थीं। दीपिका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह आरआरआर की जीत पर आखिर क्यों भावुक हुई थीं। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्कर में भारत को कई बार लूटा गया है।भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया दरअसल, दीपिका पादुकोण पेरिस में फैशन ब्रांड 'लुई वुइटन' के एक शो में हिस्सा लेने पहुंची हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार, 23 मार्च की शाम को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो तैयार होती नजर आ रही हैं। इस दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि ऑस्कर जीत के बारे में बताएं जो...