आगरा, मई 5 -- भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में मंगलवार को आदेश आ सकता है। पिछली तारीख पर कोर्ट में कंगना की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी और वादी के अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया आदि ने बहस कर दलीलें दी थीं। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो उनके और लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...