नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सुप्रीम कोर्ट भाजपा सांसद कंगना रनौत की याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई करेगा। याचिका में हाईकोर्ट के एक निर्णय को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन के दौरान कंगना के खिलाफ दर्ज मामला रद्द करने से इनकार कर दिया था। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। कंगना ने मानहानि के उस मामले को चुनौती दी है, जो उनके उस रीट्वीट से उपजा है जिसमें वर्ष 2020-21 के किसानों आंदोलन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी के बारे में उनकी अपनी टिप्पणी शामिल थी। यह शिकायत 73 वर्षीय महिंदर कौर ने 2021 में दर्ज कराई थी, जो पंजाब के बठिंडा जिले के बहादुरगढ़ जांडियान गांव की रहने वाली हैं। बठिंडा की एक अदालत में कौर की शिकायत में कहा गया कि अभिनेत्री ने टिप्पणियों में कहा कि वह वही 'दादी' यानी बि...