पटना, जुलाई 18 -- मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के चार प्रमुख सड़कों का शिलान्यास विधायक अरुण सिन्हा ने किया। ये सड़कें करीब 1 करोड़ की लागत से बनेगी। जिन चार प्रमुख सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी गई है, उसमें वार्ड नं-33 के अंतर्गत ई सेक्टर कंकड़बाग में ई-15 से ई-88, ई-121 से ई-150, वार्ड नं-45 के तहत विजय नगर दीपक हॉस्पिटल वाली सड़क और पत्रकार नगर थाना के सामने बीके विद्यार्थी के घर जानेवाली सड़क शामिल है। मौके पर अरुण सिन्हा ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर सड़कें, हाई मास्क लाइट, पार्क के अलावा न्यू बाइपास को जोड़ने वाले पुलिया का निर्माण कार्य का शिलान्यास शीघ्र होगा। मौके पर भाजपा पटना महानगर के उपाध्यक्ष रवि सिंह, राकेश सिंह, वार्ड पार्षद शीला देवी, अमित सिन्हा, दिलीप मिश्रा, अजय शर्मा, बुडक...