लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- स्वर्गीय श्री राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में स्वर्गीय अरविंद गिरि की स्मृति में चल रहे आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कंक्रीट एफसी कुशीनगर पडरौना और न्यू स्टार एफसी दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कंक्रीट एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 03-00 से जीत हासिल की। इस मैच में अतिथि के रूप में डॉक्टर्स एसोसिएशन से डॉ. अभिषेक मेहरोत्रा,डॉ. ध्रुव नारायण पुरवार,डॉ. देवराज वर्मा,डॉ. जेपी जायसवाल, डॉ. बैभव जायसवाल,डॉ. मधुकर गिरि,डॉ. योगराज वर्मा, डॉ. रामनरेश वर्मा,डॉ. आलोक वर्मा,डॉ. सूर्यप्रकाश वर्मा, डॉ. रवि वर्मा,डॉ. अनुपम कुमार बाला मौजूद थे। टूर्नामेंट कमेटी के संरक्षक एवं विधायक अमन गिरि ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। दूसरे मैच में बड़बानी एफसी...